Sanskrit Slogan(संस्कृत स्लोगन्स)

A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase

Image of Sanskrit Slogan

सहायास्तादृशा एव यादृशी भवितव्यता ॥

भावार्थ :

जैसी भवितव्यता हो एसे हि सहायक मिल जाते हैं ।

यदभावि न तदभावी भावि चेन्न तदन्यथा ॥

भावार्थ :

जो नहीं होना है वो नहीं होगा, जो होना है उसे कोई टाल नहीं सकता ।

बलवन्तो हि अनियमाः नियमा दुर्बलीयसाम् ॥

भावार्थ :

बलवान को कोई नियम नहीं होते, नियम तो दुर्बल को होते हैं ।

स्वभावो दुरतिक्रमः ॥

भावार्थ :

स्वभाव बदलना मुश्किल है ।

बह्वाश्र्चर्या हि मेदनी ॥

भावार्थ :

पृथ्वी अनेक आश्र्चर्यों से भरी हुई है ।

पितृदोषेण मूर्खता ॥

भावार्थ :

पिता के दोष से हि संतान मूर्ख होती है ।

पितरि प्रीतिमापन्ने प्रीयन्ते सर्वदेवताः ॥

भावार्थ :

पिता प्रसन्न हो तो सब देव प्रसन्न होते हैं ।

पात्रत्वाद् धनमाप्नोति ॥

भावार्थ :

पात्रता होने से इन्सान धन प्राप्त करता है ।

विनयाद् याति पात्रताम् ॥

भावार्थ :

विनय से इन्सान पात्रता प्राप्त करता है ।

दुःखेनासाद्यते पात्रम् ॥

भावार्थ :

सत्पात्र व्यक्ति मुश्किल से मिलती है ।