Sanskrit Slogan(संस्कृत स्लोगन्स)

A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase

Image of Sanskrit Slogan

हेतुतः शत्रुमित्रे भविष्यतः ॥

भावार्थ :

किसी कारण से ही शत्रु या मित्र बनते हैं ।

बलवान हीनेन विग्रहणीयात् ॥

भावार्थ :

बलवान कमज़ोर पर ही आक्रमण करे ।

दुर्बलाश्रयो दुःखमावहति ॥

भावार्थ :

दुर्बल का आश्रय दुःख देता है ।

नव्यसनपरस्य कार्यावाप्तिः ॥

भावार्थ :

बुरी आदतों में लगे हुए मनुष्य को कार्य की प्राप्ति नहीं होती ।

अर्थेषणा न व्यसनेषु गण्यते ॥

भावार्थ :

घन की अभिलाषा रखना कोई बुराई नहीं मानी जाती ।

अग्निदाहादपि विशिष्टं वाक्पारुष्यम् ॥

भावार्थ :

वाणी की कठोरता अग्निदाह से भी बढ़कर है ।

आत्मायत्तौ वृद्धिविनाशौ ॥

भावार्थ :

वृद्धि और विनाश अपने हाथ में है ।

अर्थमूलं धरकामौ ॥

भावार्थ :

धन ही सभी कार्याे का मूल है ।

कार्यार्थिनामुपाय एव सहायः ॥

भावार्थ :

उद्यमियों के लिए उपाय ही सहायक है ।

कार्य पुरुषकारेण लक्ष्यं सम्पद्यते ॥

भावार्थ :

निश्चय कर लेने पर कार्य पूर्ण हो जाता है ।

असमाहितस्य वृतिनर विद्यते ॥

भावार्थ :

भाग्य के भरोसे बैठे रहने पर कुछ भी प्राप्त नहीं होता ।

पूर्वं निश्चित्य पश्चात् कार्यभारभेत् ॥

भावार्थ :

पहले निश्चय करें, फिर कार्य आरंभ करें ।

कार्यान्तरे दीघर्सूत्रता न कर्तव्या ॥

भावार्थ :

कार्य के बीच में आलस्य न करें ।

दुरनुबध्नं कार्य साधयेत् ॥

भावार्थ :

जो कार्य हो न सके उस कार्य को प्रांरभ ही न करें ।

कालवित् कार्यं साधयेत् ॥

भावार्थ :

समय के महत्व को समझने वाला निश्चय ही अपना कार्य सिद्धि कर पता है ।

भाग्यवन्तमपरीक्ष्यकारिणं श्रीः परित्यजति ॥

भावार्थ :

बिना विचार कार्य करने वाले भाग्शाली को भी लक्ष्मी त्याग देती है ।