Sanskrit Slogan(संस्कृत स्लोगन्स)

A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase

Image of Sanskrit Slogan

सोत्साहानां नास्त्यसाध्यं नराणाम् ॥

भावार्थ :

उत्साही मानव को कुछ भी असाध्य नहीं होता ।

उत्साहवन्तः पुरुषाः नावसीदन्ति कर्मसु ॥

भावार्थ :

उत्साही लोग काम करने में पीछे नहीं हटते ।

कुतो विद्यार्थिनः सुखम् ॥

भावार्थ :

विद्यार्थी को सुख कहाँ ?

किं किं न साधयति कल्पलतेव विद्या ॥

भावार्थ :

कल्पलता की तरह विद्या कौन सा काम नहीं सिध्ध कर देती ?

सा विद्या या विमुक्तये ॥

भावार्थ :

मनुष्य को मुक्ति दिलाये वही विद्या है ।

विद्या योगेन रक्ष्यते ॥

भावार्थ :

विद्या का रक्षण अभ्यास से होता है ।

न नित्यं लभते दुःखं न नित्यं लभते सुखम् ॥

भावार्थ :

किसी को सदैव दुःख नहीं मिलता या सदैव सुख भी लाभ नहीं होता ।

दुःखादुद्विजते जन्तुः सुखं सर्वाय रुच्यते ॥

भावार्थ :

दुःख से मानव थक जाता है, सुख सबको भाता है ।

अनर्थाः संघचारिणः ॥

भावार्थ :

मुश्किलें समुह में हि आती है ।

अपुत्रता मनुष्याणां श्रेयसे न कुपुत्रता ॥

भावार्थ :

कुपुत्रता से अपुत्रता ज़ादा अच्छी है ।