Durga Mantra (दुर्गा मंत्र)

Durga(दुर्गा) is the principal form of the Goddess, also known as Devi and Shakti in Hinduism. Durga means "the inaccessible" or "the invincible". She is considered to be the combined forms of Goddess Lakshmi, Goddess Saraswati and Goddess Kali. Durga Mantra is considered most effective and secret Mantra and has power to fulfill all suitable desires.

Here you can find many mantra of Goddess Maa Durga.

Durga Mantra (दुर्गा मंत्र) | Durga Sanskrit Slokas | दुर्गा माँ संस्कृत श्लोक

Image of Duga Ji

बुद्धिं देहि यशो देहि कवित्वं देहि देहि मे ।
मूढत्वं च हरेद्देवि त्राहि मां शरणागतम् ॥

भावार्थ :

हे देवि ! आप मुझे बुद्धि दें, कीर्ति दें, कवित्वशक्ति दें और मेरी मूढता का नाश करें । आप मुझ शरणागत की रक्षा करें ।

जडानां जडतां हन्ति भक्तानां भक्तवत्सला ।
मूढ़ता हर मे देवि त्राहि मां शरणागतम् ॥

भावार्थ :

आप मूर्खों की मूर्खता का नाश करती हैं और भक्तों के लिये भक्तवत्सला हैं । हे देवि ! आप मेरी मूढ़ता को हरें और मुझ शरणागत की रक्षा करें ।

सौम्यक्रोधधरे रुपे चण्डरूपे नमोऽस्तु ते ।
सृष्टिरुपे नमस्तुभ्यं त्राहि मां शरणागतम् ॥

भावार्थ :

सौम्य क्रोध धारण करनेवाली, उत्तम विग्रहवाली, प्रचण्ड स्वरूपवाली हे देवि ! आपको नमस्कार है । हे सृष्टिस्वरूपिणि आपको नमस्कार है । आप मुझ शरणागत की रक्षा करें ।

घोररुपे महारावे सर्वशत्रुभयङ्करि ।
भक्तेभ्यो वरदे देवि त्राहि मां शरणागतम् ॥

भावार्थ :

भयानक रूपवाली, घोर निनाद करनेवाली, सभी शत्रुओं को भयभीत करनेवाली तथा भक्तों को वर प्रदान करनेवाली है देवि ! आप मुझ शरणागत की रक्षा करें ।

नमो देवी महाविद्ये नमामि चरणौ तव ।
सदा ज्ञानप्रकाशं में देहि सर्वार्थदे शिवे ॥

भावार्थ :

हे देवि ! आपको नमस्कार है । हे महाविद्ये ! में आपके चरणों में बार-बार नमन करता हूँ । सर्वार्थदायिनी शिवे ! आप मुझे सदा ज्ञानरूपी प्रकाश प्रदान कीजिये ।

विद्या त्वमेव ननु बुद्धिमतां नराणां शक्तिस्त्वमेव किल शक्तिमतां सदैव ।
त्वं कीर्तिकान्तिकमलामलतुष्टिरूपा मुक्तिप्रदा विरतिरेव मनुष्यलोके ॥

भावार्थ :

आप निश्चय ही सदा से बुद्धिमान् पुरुषों की विद्या तथा शक्तिशाली पुरुषों की शक्ति हैं । आप कीर्ति, कान्ति, लक्ष्मी तथा निर्मल तुष्टिस्वरूपा हैं और इस मनुष्य लोक में आप ही मोक्ष प्रदान करने वाली विरक्तिस्वरूपा हैं ।

नवरात्रि के महत्वपूर्ण संस्कृत श्लोक और उनके हिंदी अर्थ | शक्तिशाली नवरात्रि मंत्र

Navratri Sanskrit Slokas With Meaning

सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोऽस्तुते ॥

हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) :

हे माँ! आप सभी मंगल कार्यों की करने वाली, सभी सुखों और सिद्धियों को प्रदान करने वाली हैं। त्र्यंबके गौरी, जो सभी की रक्षा करती हैं, आपको मेरा नमन है।

English Meaning :

O Mother! You are the doer of all auspicious deeds, the bestower of all happiness and accomplishments. Tryambake Gauri, who protects all, I bow to you.

या देवी सर्वभूतेषु मातृरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥

हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) :

वह देवी जो समस्त प्राणियों में माता के रूप में विद्यमान हैं, उन्हें बार-बार नमन है।

English Meaning :

Salutations again and again to that Goddess who exists as Mother in all living beings.

कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि।
नन्दगोपसुतं देवि पतिं मे कुरु ते नमः॥

हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) :

हे कात्यायनी माँ! आप महान माया और योग की अधिष्ठात्री हैं। नन्दगोप के पुत्र श्रीकृष्ण को मेरे पति रूप में स्वीकार करें। आपको मेरा नमन।

English Meaning :

O Mother Katyayani! You are the presiding deity of the great Maya and Yoga. Please accept Nandagopa's son Sri Krishna as my husband. I bow to you.

सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्ति समन्विते।
भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोऽस्तुते ॥

हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) :

हे माँ दुर्गा! आप समस्त रूपों में, समस्त शक्तियों के साथ विद्यमान हैं। हमें सभी प्रकार के भय से मुक्ति दिलाएँ, आपको प्रणाम है।

English Meaning :

O Maa Durga! You exist in all forms, with all powers. Free us from all kinds of fear, I salute you.

या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥

हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) :

वह देवी जो सभी प्राणियों में बुद्धि के रूप में निवास करती हैं, उन्हें बार-बार नमन है।

English Meaning :

Salutations again and again to that Goddess who resides in all beings as intelligence.

या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ॥

हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) :

वह देवी जो सभी प्राणियों में लक्ष्मी के रूप में निवास करती हैं, उन्हें बार-बार नमन है।

English Meaning :

Salutations again and again to the Goddess who resides in all beings as Lakshmi.

दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्र्य दुःख भय हारिणि का त्वदन्या सर्वोपकार करणाय सदार्द्रचित्ता॥

हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) :

हे माँ दुर्गा! जब भी कोई आपको स्मरण करता है, तो आप उसके समस्त भय और दुःखों का नाश करती हैं। स्वस्थ लोगों को आप शुभ बुद्धि प्रदान करती हैं। दारिद्र्य और भय को हरने वाली देवी, आपके समान कौन है?

English Meaning :

O Mother Durga! Whenever someone remembers you, you destroy all his fears and sorrows. You give good sense to healthy people. Goddess who removes poverty and fear, who is like you?

शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते॥

हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) :

हे माँ नारायणी! आप शरण में आए हुए दीन और दुखियों की रक्षा करने वाली हैं। आप सभी कष्टों को दूर करती हैं, आपको नमन है।

English Meaning :

O Mother Narayani! You protect the poor and the suffering who come to you for shelter. You remove all sufferings, I bow to you.

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते॥

हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) :

जय हो माँ जयन्ती, मंगला, काली, भद्रकाली, कपालिनी। आपको नमन है, हे दुर्गा, क्षमा, शिवा, धात्री, स्वाहा, स्वधा।

English Meaning :

Hail Mother Jayanti, Mangala, Kali, Bhadrakali, Kapalini. Salutations to you, O Durga, Kshama, Shiva, Dhatri, Swaha, Swadha.

ॐ देवी महालक्ष्म्यै नमः
ॐ देवी महाकाल्यै नमः
ॐ देवी महासरस्वत्यै नमः ॥

हिंदी अर्थ (Hindi Meaning) :

माँ महालक्ष्मी को नमन, माँ महाकाली को नमन, माँ महासरस्वती को नमन।

English Meaning :

Salutations to Mother Mahalakshmi, salutations to Mother Mahakali, salutations to Mother Mahasaraswati.