Bhagavad Gita Slokas (भगवद् गीता श्लोका )

Geeta Shlok In Sanskrit | Bhagavad Gita Sankrit Slokas

The Bhagavad Gita is part of the Hindu epic Mahabharata. It is considered by many to be one of the world's greatest religious and spiritual scriptures.

Here is collection of Some popular Slokas :

Best Gita shloka with Hindi meaning | गीता श्लोका संस्कृत में

Image of Gita

यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
🔸 अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥

भावार्थ :

श्री कृष्ण कहते हैं कि जब-जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है, तब तब मैं अपने स्वरूप की रचना करता हूँ।

English Meaning :

Shri Krishna says that whenever there is a decline in righteousness and an increase in unrighteousness, I manifest myself.

परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्।
🔸 धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥

भावार्थ :

सज्जनों की रक्षा और दुष्टों के विनाश के लिए, तथा धर्म की स्थापना के लिए, मैं प्रत्येक युग में प्रकट होता हूँ।

English Meaning :

For the protection of the righteous, the destruction of the wicked, and the establishment of righteousness, I manifest myself in every age.

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
🔸 मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि॥

भावार्थ :

तुम्हारा कर्म करने में ही अधिकार है, लेकिन कर्म के फलों में कभी नहीं। इसलिए, तुम कर्मफल के हेतु मत बनो और न ही अकर्मण्यता में आसक्त हो।

English Meaning :

You have the right to perform your prescribed duties, but never to the fruits of your actions. Do not be motivated by the results of your actions, nor be attached to inaction.

वासांसि जीर्णानि यथा विहाय।
🔸 नवानि गृह्णाति नरोऽपराणि॥
🔸 तथा शरीराणि विहाय जीर्णानि।
🔸 अन्यानि संयाति नवानि देही॥

भावार्थ :

जिस प्रकार मनुष्य पुराने वस्त्रों को त्याग कर नए वस्त्र धारण करता है, उसी प्रकार आत्मा पुराने शरीर को त्यागकर नया शरीर धारण करती है।

English Meaning :

Just as a person discards old clothes and wears new ones, similarly, the soul discards old bodies and takes on new ones.

न जायते म्रियते वा कदाचिन्।
🔸 नायं भूत्वा भविता वा न भूयः॥
🔸 अजो नित्यः शाश्वतोऽयं पुराणो।
🔸 न हन्यते हन्यमाने शरीरे॥

भावार्थ :

आत्मा न कभी जन्म लेती है और न मरती है। न ही यह पहले उत्पन्न हुई थी और न आगे होगी। यह अजन्मा, नित्य, शाश्वत और पुरातन है। शरीर के नष्ट होने पर भी इसका नाश नहीं होता।

English Meaning :

The soul is neither born nor does it ever die. It has neither come into existence at any time, nor will it cease to exist. It is unborn, eternal, everlasting, and ancient. Even when the body is destroyed, the soul is not destroyed.

नेहाभिक्रमनाशोऽस्ति प्रत्यवायो न विद्यते।
🔸 स्वल्पमप्यस्य धर्मस्य त्रायते महतो भयात्॥

भावार्थ :

इस योगमार्ग में किया गया थोड़ा भी प्रयास नष्ट नहीं होता और न ही इसमें कोई पाप का दोष है। यह थोड़ा-सा भी धर्म, महान भय (जन्म-मरण) से रक्षा करता है।

English Meaning :

In this path of yoga, no effort is ever lost, nor is there any negative consequence. Even a little practice of this dharma protects one from great fear (of birth and death).

न हि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत्।
🔸 कार्यते ह्यवशः कर्म सर्वः प्रकृतिजैर्गुणैः॥

भावार्थ :

कोई भी व्यक्ति एक क्षण के लिए भी कर्म किए बिना नहीं रह सकता। प्रत्येक व्यक्ति को प्रकृति से उत्पन्न गुणों द्वारा विवश होकर कर्म करना पड़ता है।

English Meaning :

No one can remain without action even for a moment. Everyone is forced to act according to the qualities born of their nature.

सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज।
🔸 अहं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः॥

भावार्थ :

सभी धर्मों को छोड़कर केवल मेरी शरण में आओ। मैं तुम्हें समस्त पापों से मुक्त कर दूँगा, इसलिए शोक मत करो।

English Meaning :

Abandon all varieties of dharma and simply surrender unto Me. I shall liberate you from all sins; do not grieve.

योगस्थः कुरु कर्माणि संगं त्यक्त्वा धनञ्जय।
🔸 सिद्ध्यसिद्ध्योः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते॥

भावार्थ :

हे अर्जुन! योग में स्थित होकर कर्म करो, आसक्ति को त्याग कर। सफलता और असफलता में समान रहना ही योग कहलाता है।

English Meaning :

O Arjuna! Perform your duties while being steadfast in yoga, abandoning attachment, and remaining indifferent to success or failure. This evenness of mind is called yoga.

यथैधांसि समिद्धोऽग्निर्भस्मसात्कुरुतेऽर्जुन।
🔸 ज्ञानाग्निः सर्वकर्माणि भस्मसात्कुरुते तथा॥

भावार्थ :

हे अर्जुन! जैसे प्रज्वलित अग्नि लकड़ियों को जलाकर भस्म कर देती है, वैसे ही ज्ञान की अग्नि समस्त कर्मों को भस्म कर देती है।

English Meaning :

O Arjuna! Just as a blazing fire reduces wood to ashes, similarly, the fire of knowledge burns all karma to ashes.

उद्धरेदात्मनाऽत्मानं नात्मानमवसादयेत्।
🔸 आत्मैव ह्यात्मनो बन्धुरात्मैव रिपुरात्मनः॥

भावार्थ :

मनुष्य को स्वयं ही अपना उद्धार करना चाहिए और स्वयं को पतन की ओर नहीं ले जाना चाहिए, क्योंकि आत्मा ही आत्मा का मित्र और शत्रु होती है।

English Meaning :

One must elevate oneself by one’s own mind and not degrade oneself. The mind alone is both the friend and the enemy of the self.

ज्ञानेन तु तदज्ञानं येषां नाशितमात्मनः।
🔸 तेषामादित्यवज्ज्ञानं प्रकाशयति तत्परम्॥

भावार्थ :

जिनका अज्ञान आत्मज्ञान से नष्ट हो चुका है, उनके लिए यह ज्ञान सूर्य के समान परम तत्व को प्रकाशित करता है।

English Meaning :

For those whose ignorance is destroyed by knowledge, that knowledge, like the sun, reveals the Supreme Truth.

श्रेयान्द्रव्यमयाद्यज्ञाज्ज्ञानयज्ञः परन्तप।
🔸 सर्वं कर्माखिलं पार्थ ज्ञाने परिसमाप्यते॥

भावार्थ :

हे परंतप अर्जुन! पदार्थों से किया गया यज्ञ ज्ञान यज्ञ से श्रेष्ठ है, क्योंकि सभी कर्म ज्ञान में ही समाप्त हो जाते हैं।

English Meaning :

O Arjuna! The sacrifice performed in knowledge is superior to mere material offerings, for all actions ultimately culminate in knowledge.

निराशीर्निर्ममो भूत्वा युध्यस्व विगतज्वरः।

भावार्थ :

निराश्रय, ममता से रहित और चिंता से मुक्त होकर युद्ध करो।

English Meaning :

Fight without attachment, free from desire, and with a peaceful mind.

विषया विनिवर्तन्ते निराहारस्य देहिनः।
🔸 रसवर्जं रसोऽप्यस्य परं दृष्ट्वा निवर्तते॥

भावार्थ :

इंद्रियों के विषय त्याग देने पर भी, उनमें आसक्ति बनी रहती है; किंतु परम तत्व के दर्शन के बाद वह भी समाप्त हो जाती है।

English Meaning :

Even when one abstains from sensual pleasures, the taste for them remains; but upon realizing the Supreme, even this taste disappears.

कामक्रोधवियुक्तानां यतीनां यतचेतसाम्।
🔸 अभितो ब्रह्मनिर्वाणं वर्तते विदितात्मनाम्॥

भावार्थ :

जो व्यक्ति काम और क्रोध से मुक्त हैं, जिन्होंने अपने मन को वश में कर लिया है और आत्मज्ञान प्राप्त कर लिया है, वे सभी ओर से ब्रह्मनिर्वाण (परम शांति) को प्राप्त होते हैं।

English Meaning :

For those who are free from lust and anger, who have subdued their mind and attained self-realization, Brahman’s ultimate peace is near.

नाहं प्रकाशः सर्वस्य योगमायासमावृतः।
🔸 मूढोऽयं नाभिजानाति लोको मामजमव्ययम्॥

भावार्थ :

मैं सभी के लिए प्रत्यक्ष नहीं होता क्योंकि योगमाया से ढका हुआ हूँ। यह मोहग्रस्त संसार मुझे अजन्मा और अविनाशी परमात्मा के रूप में नहीं जानता।

English Meaning :

I am not manifest to everyone, being veiled by My divine yoga-maya. The deluded world does not recognize Me as the unborn and imperishable Supreme.

स्वभावजेन कौन्तेय निबद्धः स्वेन कर्मणा।
🔸 कर्तुं नेच्छसि यन्मोहात्करिष्यस्यवशोऽपि तत्॥

भावार्थ :

हे अर्जुन! अपने स्वभाव से उत्पन्न कर्म के अनुसार तुम बंधे हुए हो। मोहवश जो तुम करना नहीं चाहते, उसे भी तुम करने के लिए विवश हो जाओगे।

English Meaning :

O Arjuna! Being bound by your nature-born duties, you will involuntarily act according to them, even against your will, due to illusion.

बाह्यस्पर्शेष्वसक्तात्मा विन्दत्यात्मनि यत्सुखम्।
🔸 स ब्रह्मयोगयुक्तात्मा सुखमक्षयमश्नुते॥

भावार्थ :

जो व्यक्ति बाहरी विषयों में आसक्त नहीं होता और अपने भीतर आनंद प्राप्त करता है, वह ब्रह्मयोग में स्थित होकर शाश्वत सुख का अनुभव करता है।

English Meaning :

The one who is unattached to external pleasures and finds joy within the self, being united with Brahman through yoga, attains eternal bliss.

न हि देहभृता शक्यं त्यक्तुं कर्माण्यशेषतः।
🔸 यस्तु कर्मफलत्यागी स त्यागीत्यभिधीयते॥

भावार्थ :

जो शरीर धारण किए हुए हैं, वे समस्त कर्मों का पूरी तरह से त्याग नहीं कर सकते, लेकिन जो केवल कर्मफल का त्याग करता है, वही सच्चा संन्यासी कहलाता है।

English Meaning :

For those who have taken a body, complete renunciation of action is not possible. But one who renounces the fruits of action is truly considered a renunciate.

विगतेच्छाभयक्रोधो यः सदा मुक्त एव सः।

भावार्थ :

जिसका इच्छा, भय और क्रोध समाप्त हो चुका है, वह सदा मुक्त रहता है।

English Meaning :

One who is free from desires, fear, and anger is always liberated.

नात्यश्नतस्तु योगोऽस्ति न चैकान्तमनश्नतः।
🔸 न चातिस्वप्नशीलस्य जाग्रतो नैव चार्जुन॥

भावार्थ :

हे अर्जुन! जो अत्यधिक भोजन करता है, या जो बिल्कुल नहीं खाता, जो बहुत अधिक सोता है या जो बिल्कुल नहीं सोता, उसका योग संभव नहीं है।

English Meaning :

O Arjuna! There is no possibility of yoga for one who eats too much or too little, who sleeps excessively or who does not sleep at all.

न कर्मणामनारम्भान्नैष्कर्म्यं पुरुषोऽश्नुते।
🔸 न च संन्यसनादेव सिद्धिं समधिगच्छति॥

भावार्थ :

कर्मों का त्याग करने मात्र से मनुष्य निष्कर्मता (क्रियाहीनता) को प्राप्त नहीं करता और न ही केवल संन्यास धारण कर सिद्धि प्राप्त कर सकता है।

English Meaning :

A person does not attain freedom from action by merely abstaining from work, nor does he achieve perfection merely by renouncing action.

नाहं वेदैर्न तपसा न दानेन न चेज्यया।
🔸 शक्य एवंविधो द्रष्टुं दृष्टवानसि मां यथा॥

भावार्थ :

मुझे इस दिव्य रूप में न तो वेदों के अध्ययन द्वारा, न तपस्या से, न दान से और न ही यज्ञ से देखा जा सकता है।

English Meaning :

Neither through the Vedas, nor through austerities, nor by charity, nor by sacrifice can I be seen in this divine form as you have seen Me.

प्रकृतेः क्रियमाणानि गुणैः कर्माणि सर्वशः।
🔸 अहङ्कारविमूढात्मा कर्ताहमिति मन्यते॥

भावार्थ :

प्रकृति के गुणों से सभी कर्म संपन्न होते हैं, परंतु अहंकार से मोहग्रस्त व्यक्ति सोचता है कि वह स्वयं कर्ता है।

English Meaning :

All actions are performed by the modes of material nature, but one whose mind is deluded by ego thinks, “I am the doer.”

मन्मना भव मद्भक्तो मद्याजी मां नमस्कुरु।
🔸 मामेवैष्यसि युक्त्वैवमात्मानं मत्परायणः॥

भावार्थ :

मुझे मन से स्मरण करो, मेरे भक्त बनो, मेरी पूजा करो और मुझे प्रणाम करो। इस प्रकार आत्मा को मुझमें समर्पित करके तुम निश्चित रूप से मुझमें ही आओगे।

English Meaning :

Fix your mind on Me, be devoted to Me, worship Me, and offer obeisance to Me. Thus, uniting yourself with Me, you shall surely come to Me.

यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः।
🔸 तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम॥

भावार्थ :

जहाँ योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण हैं और जहाँ धनुर्धर अर्जुन हैं, वहीं पर निश्चित रूप से श्री, विजय, ऐश्वर्य और अचल नीति होती है, यह मेरा मत है।

English Meaning :

Wherever there is Lord Krishna, the Master of Yoga, and wherever there is Arjuna, the wielder of the bow, there will certainly be fortune, victory, prosperity, and unwavering righteousness. This is my opinion.

अनन्याश्चिन्तयन्तो मां ये जनाः पर्युपासते।
🔸 तेषां नित्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम्॥

भावार्थ :

जो भक्त अनन्य भाव से मेरा चिंतन और उपासना करते हैं, मैं उनके योग (नवीन आवश्यकताओं) और क्षेम (जो कुछ उनके पास है उसकी रक्षा) का वहन करता हूँ।

English Meaning :

To those who always worship Me with exclusive devotion, thinking of Me alone, I provide what they lack and preserve what they have.

यदृच्छालाभसन्तुष्टो द्वन्द्वातीतो विमत्सरः।
🔸 समः सिद्धावसिद्धौ च कृत्वापि न निबध्यते॥

भावार्थ :

जो व्यक्ति बिना इच्छा के प्राप्त होने वाले में संतुष्ट रहता है, जो द्वंद्वों से परे है, जिसमें ईर्ष्या नहीं है, और जो सफलता तथा असफलता में समान भाव रखता है, वह कर्म करने पर भी बंधन में नहीं पड़ता।

English Meaning :

He who is content with whatever comes by chance, who is free from dualities and envy, and who remains steady in success and failure, is not bound by actions.

नैव तस्य कृतेनार्थो नाकृतेनेह कश्चन।
🔸 न चास्य सर्वभूतेषु कश्चिदर्थव्यपाश्रयः॥

भावार्थ :

ऐसे सिद्ध पुरुष के लिए न तो कर्म करने में कोई प्रयोजन रहता है और न ही कर्म न करने से कोई हानि होती है। और न ही उसे किसी अन्य जीव पर निर्भर रहने की आवश्यकता होती है।

English Meaning :

For such a realized soul, there is no purpose in performing work, nor any reason for not performing it. Nor does he depend on any living being for any purpose.

श्रद्धावान्लभते ज्ञानं तत्परः संयतेन्द्रियः।
🔸 ज्ञानं लब्ध्वा परां शान्तिमचिरेणाधिगच्छति॥

भावार्थ :

श्रद्धावान् पुरुष जो ज्ञान के लिए तत्पर रहता है और अपने इंद्रियों को संयमित रखता है, वह ज्ञान प्राप्त करता है। और जब उसे ज्ञान प्राप्त हो जाता है, तब वह शीघ्र ही परम शांति को प्राप्त कर लेता है।

English Meaning :

A faithful person, who is devoted to knowledge and has control over the senses, attains divine knowledge. Having gained this knowledge, he quickly attains supreme peace.

योगस्थः कुरु कर्माणि सङ्गं त्यक्त्वा धनञ्जय।
🔸 सिद्ध्यसिद्ध्योः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते॥

भावार्थ :

हे धनंजय! योग में स्थित होकर, आसक्ति को त्यागकर कर्म करो। सफलता और असफलता में समान भाव रखना ही योग कहलाता है।

English Meaning :

O Dhananjaya (Arjuna), perform your duties established in yoga, renouncing attachment. Maintain equanimity in success and failure, for such evenness of mind is called yoga.

व्यासोच्छिष्टं जगत्सर्वं मुखे व्यासस्य मे स्थितम्।
🔸 व्यासाद्विनिर्गता वाणी सर्वत्र गतिरस्ति मे॥

भावार्थ :

महर्षि व्यास द्वारा कहे गए शब्द ही सम्पूर्ण जगत में व्याप्त हैं। उनके वचनों में सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का सार निहित है और मेरी वाणी सर्वत्र व्याप्त है।

English Meaning :

The words spoken by Sage Vyasa pervade the entire universe. His words contain the essence of the whole cosmos, and my speech is present everywhere.

नित्यसत्त्वस्थः शुद्धात्मा विजितात्मा जितेन्द्रियः।
🔸 सर्वभूतात्मभूतात्मा कुर्वन्नपि न लिप्यते॥

भावार्थ :

जो सदा सत्वगुण में स्थित रहता है, जिसकी आत्मा शुद्ध होती है, जिसने मन पर विजय प्राप्त कर ली है, तथा जिसने इंद्रियों को वश में कर लिया है—वह समस्त जीवों के आत्मा को आत्मस्वरूप में देखता है। ऐसा व्यक्ति कर्म करता हुआ भी कर्म के बंधन में नहीं बंधता।

English Meaning :

One who is established in purity, who has conquered the mind and controlled the senses, who sees his own self in all beings—such a person, though engaged in action, is not bound by karma.

सर्वभूतस्थमात्मानं सर्वभूतानि चात्मनि।
🔸 ईक्षते योगयुक्तात्मा सर्वत्र समदर्शनः॥

भावार्थ :

योगयुक्त व्यक्ति, जो समभाव से देखता है, वह अपने आत्मा को सभी प्राणियों में और सभी प्राणियों को अपने आत्मा में देखता है।

English Meaning :

A yogi, who is established in union with the Divine and sees with equality, perceives the Self in all beings and all beings in the Self.

यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति।
🔸 तस्याहं न प्रणश्यामि स च मे न प्रणश्यति॥

भावार्थ :

जो व्यक्ति मुझे सभी जगह देखता है और सभी कुछ मुझमें देखता है, मैं उसके लिए अदृश्य नहीं होता और वह मेरे लिए अदृश्य नहीं होता।

English Meaning :

One who sees Me everywhere and sees everything in Me, I am never lost to him, nor is he ever lost to Me.

बुद्धियुक्तो जहातीह उभे सुकृतदुष्कृते।
🔸 तस्माद्योगाय युज्यस्व योगः कर्मसु कौशलम्॥

भावार्थ :

जिस व्यक्ति की बुद्धि योगयुक्त होती है, वह पुण्य और पाप दोनों को त्याग देता है। इसलिए योग में स्थित होकर कर्म करो, क्योंकि योग ही कर्मों में कुशलता है।

English Meaning :

One who is endowed with wisdom in yoga relinquishes both good and evil deeds in this life itself. Therefore, strive for yoga, which is skill in action.

समः शत्रौ च मित्रे च तथा मानापमानयोः।
🔸 शीतोष्णसुखदुःखेषु समः सङ्गविवर्जितः॥

भावार्थ :

जो शत्रु और मित्र में, मान और अपमान में, सर्दी और गर्मी में, सुख और दुःख में समान रहता है तथा आसक्ति से मुक्त है, वही श्रेष्ठ योगी है।

English Meaning :

That person who remains equal toward friends and foes, honor and dishonor, heat and cold, happiness and distress, and who is free from attachment is the supreme yogi.

यो न हृष्यति न द्वेष्टि न शोचति न काङ्क्षति।
🔸 शुभाशुभपरित्यागी भक्तिमान्यः स मे प्रियः॥

भावार्थ :

जो न हर्षित होता है, न द्वेष करता है, न शोक करता है, न किसी वस्तु की कामना करता है और शुभ-अशुभ कर्मों का त्याग कर देता है, वह भक्त मुझे प्रिय है।

English Meaning :

One who neither rejoices nor hates, neither laments nor desires, and who renounces both good and evil actions—such a devotee is dear to Me.

विद्या विनयसम्पन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनि।
🔸 शुनि चैव श्वपाके च पण्डिताः समदर्शिनः॥

भावार्थ :

जो विद्या और विनय से सम्पन्न ब्राह्मण, गाय, हाथी, कुत्ते और चाण्डाल में समान दृष्टि रखते हैं, वे ही सच्चे ज्ञानी हैं।

English Meaning :

The wise see a learned and humble Brahmin, a cow, an elephant, a dog, and a dog-eater with equal vision.

दैवी ह्येषा गुणमयी मम माया दुरत्यया।
🔸 मामेव ये प्रपद्यन्ते मायामेतां तरन्ति ते॥

भावार्थ :

मेरी यह दिव्य माया तीन गुणों से बनी हुई है और अत्यंत दुस्तर है, परन्तु जो मेरी शरण में आते हैं, वे इस माया को पार कर जाते हैं।

English Meaning :

This divine energy of Mine, consisting of the three modes of material nature, is difficult to overcome. But those who surrender unto Me can easily cross beyond it.

यथा प्रकाशयत्येकः कृत्स्नं लोकमिमं रविः।
🔸 क्षेत्रं क्षेत्री तथा कृत्स्नं प्रकाशयति भारत॥

भावार्थ :

जिस प्रकार एक सूर्य सम्पूर्ण जगत को प्रकाशित करता है, उसी प्रकार आत्मा सम्पूर्ण शरीर को प्रकाशित करता है।

English Meaning :

As the sun illuminates the entire world, similarly, the soul within the body illuminates the entire field of the body.

ऊर्ध्वं गच्छन्ति सत्त्वस्था मध्ये तिष्ठन्ति राजसाः।
🔸 जघन्यगुणवृत्तिस्था अधो गच्छन्ति तामसाः॥

भावार्थ :

सत्त्वगुण में स्थित लोग ऊर्ध्वगति को प्राप्त होते हैं, राजसिक प्रकृति के लोग मध्य में रहते हैं, और तामसिक गुण वाले अधोगति को प्राप्त होते हैं।

English Meaning :

Those situated in the mode of goodness rise upward, those in the mode of passion remain in the middle, and those in the mode of ignorance go downward.

त्रैगुण्यविषया वेदा निस्त्रैगुण्यो भवार्जुन।
🔸 निर्द्वन्द्वो नित्यसत्त्वस्थो निर्योगक्षेम आत्मवान्॥

भावार्थ :

वेद तीन गुणों से युक्त विषयों का प्रतिपादन करते हैं। हे अर्जुन! तुम इन तीनों गुणों से रहित हो जाओ, सभी द्वन्द्वों से मुक्त रहो, सत्त्वगुण में स्थिर रहो और आत्मा के कल्याण में स्थित रहो।

English Meaning :

The Vedas deal with the three modes of material nature. O Arjuna, transcend these modes. Be free from all dualities, be established in the mode of goodness, and focus on self-realization.

य एनं वेत्ति हन्तारं यश्चैनं मन्यते हतम्।
🔸 उभौ तौ न विजानीतो नायं हन्ति न हन्यते॥

भावार्थ :

जो इसे (आत्मा को) मारने वाला समझता है और जो इसे मरा हुआ मानता है, वे दोनों ही अज्ञानी हैं। आत्मा न तो किसी को मारती है और न ही इसे कोई मार सकता है।

English Meaning :

One who thinks that the soul kills or is killed does not understand the truth. The soul neither kills nor can be killed.

न मे पार्थास्ति कर्तव्यं त्रिषु लोकेषु किञ्चन।
🔸 नानवाप्तमवाप्तव्यं वर्त एव च कर्मणि॥

भावार्थ :

हे पार्थ! मेरे लिए तीनों लोकों में कोई कर्तव्य नहीं है, न ही कोई अप्राप्त वस्तु है जिसे मुझे प्राप्त करना हो, फिर भी मैं कर्म में स्थित रहता हूँ।

English Meaning :

O Partha! There is nothing in the three worlds for Me to do, nor is there anything unattained that I need to attain, yet I engage in action.

न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते।
🔸 तत्स्वयं योगसंसिद्धः कालेनात्मनि विन्दति॥

भावार्थ :

इस संसार में ज्ञान के समान कोई भी पवित्र वस्तु नहीं है। जो योग में सिद्ध हो जाता है, वह अपने भीतर ही समय के साथ उस ज्ञान को प्राप्त करता है।

English Meaning :

There is nothing as purifying as knowledge in this world. A person who is perfected in yoga finds this knowledge within himself in due course of time.

तस्मादज्ञानसंभूतं हृत्स्थं ज्ञानासिनात्मनः।
🔸 छित्त्वैनं संशयं योगमातिष्ठोत्तिष्ठ भारत॥

भावार्थ :

इसलिए, अज्ञान से उत्पन्न अपने हृदय में स्थित संदेह को ज्ञान की तलवार से काटकर योग में स्थित होकर उठ खड़े हो, हे भारत!

English Meaning :

Therefore, cutting this doubt in your heart that has arisen from ignorance with the sword of knowledge, stand up and take refuge in yoga, O Bharata!

यथा दीपो निवातस्थो नेङ्गते सोपमा स्मृता।
🔸 योगिनो यतचित्तस्य युञ्जतो योगमात्मनः॥

भावार्थ :

जिस प्रकार वायु रहित स्थान में रखा हुआ दीपक नहीं टिमटिमाता, उसी प्रकार आत्म-संयमी योगी का मन भी योग में स्थिर रहता है।

English Meaning :

Just as a lamp in a windless place does not flicker, so is the mind of the yogi who is disciplined and engaged in the practice of yoga.

नात्मनः पृथिवीं श्रियं कान्तारं वा पुनः प्रियम्।
🔸 न स्पृहेत कश्चिद्यः समाधिस्थो मुनिर्भवेत्॥

भावार्थ :

जो साधक समाधि में स्थित हो जाता है, वह न तो सांसारिक संपत्ति की इच्छा करता है, न किसी स्थान की, और न ही किसी प्रिय वस्तु की।

English Meaning :

The sage who is established in meditation does not crave for worldly wealth, a particular place, or even a dear object.

सर्वकर्माण्यपि सदा कुर्वाणो मद्व्यपाश्रयः।
🔸 मत्प्रसादादवाप्नोति शाश्वतं पदमव्ययम्॥

भावार्थ :

जो मेरा आश्रय लेकर सभी कर्म करता है, वह मेरी कृपा से शाश्वत, अविनाशी परम पद को प्राप्त कर लेता है।

English Meaning :

One who takes refuge in Me and performs all actions attains My eternal and imperishable abode by My grace.

योगिनामपि सर्वेषां मद्गतेनान्तरात्मना।
🔸 श्रद्धावान्भजते यो मां स मे युक्ततमो मतः॥

भावार्थ :

सभी योगियों में से वही सबसे श्रेष्ठ है जो पूर्ण श्रद्धा के साथ अंतःकरण से मुझमें स्थित होकर मेरी भक्ति करता है।

English Meaning :

Among all yogis, the one who worships Me with faith, whose inner self is absorbed in Me, is considered the highest of all.

श्रेयान्स्वधर्मो विगुणः परधर्मात्स्वनुष्ठितात्।
🔸 स्वधर्मे निधनं श्रेयः परधर्मो भयावहः॥

भावार्थ :

स्वधर्म का पालन करना, भले ही वह दोषयुक्त हो, परधर्म को अच्छी तरह से निभाने से श्रेष्ठ है। स्वधर्म में मरना भी श्रेयस्कर है, जबकि परधर्म भय उत्पन्न करने वाला है।

English Meaning :

It is better to perform one's own duty, even imperfectly, than to perform another's duty perfectly. Death in one's own duty is better; another's duty is fraught with fear.

सत्त्वात्संजायते ज्ञानं रजसो लोभ एव च।
🔸 प्रमादमोहौ तमसो भवतोऽज्ञानमेव च॥

भावार्थ :

सत्त्वगुण से ज्ञान उत्पन्न होता है, रजोगुण से लोभ उत्पन्न होता है, और तमोगुण से प्रमाद, मोह और अज्ञान उत्पन्न होते हैं।

English Meaning :

From the mode of goodness arises knowledge; from the mode of passion arises greed, and from the mode of ignorance arise negligence, delusion, and ignorance.

न जायते म्रियते वा कदाचिन्
🔸 नायं भूत्वा भविता वा न भूयः।
🔸 अजो नित्यः शाश्वतोऽयं पुराणो
🔸 न हन्यते हन्यमाने शरीरे॥

भावार्थ :

आत्मा न कभी जन्म लेती है, न कभी मरती है। न ही यह किसी समय उत्पन्न होकर पुनः अस्तित्व में आती है। यह अजन्मा, नित्य, शाश्वत और पुरातन है। शरीर के नष्ट होने पर भी आत्मा नष्ट नहीं होती।

English Meaning :

The soul is never born nor does it ever die. It has not come into being, nor will it come into being again. It is unborn, eternal, ever-existing, and primeval. It is not slain when the body is slain.

वासांसि जीर्णानि यथा विहाय
🔸 नवानि गृह्णाति नरोऽपराणि।
🔸 तथा शरीराणि विहाय जीर्णा-
🔸 न्यन्यानि संयाति नवानि देही॥

भावार्थ :

जिस प्रकार मनुष्य पुराने वस्त्रों को त्यागकर नए वस्त्र धारण करता है, उसी प्रकार आत्मा पुराने शरीर को छोड़कर नया शरीर प्राप्त करती है।

English Meaning :

Just as a person discards old clothes and wears new ones, similarly, the soul discards worn-out bodies and takes on new ones.

न त्वेवाहं जातु नासं न त्वं नेमे जनाधिपाः।
🔸 न चैव न भविष्यामः सर्वे वयमतः परम्॥

भावार्थ :

न तो मैं कभी न था, न तुम थे, और न ही ये राजाओं का समूह। और आगे भी हम सब कभी नहीं रहेंगे, ऐसा नहीं होगा।

English Meaning :

Never was there a time when I did not exist, nor you, nor all these kings. Nor will there ever be a time in the future when we shall cease to exist.

आश्चर्यवत्पश्यति कश्चिदेनम्
🔸 आश्चर्यवद्वदति तथैव चान्यः।
🔸 आश्चर्यवच्चैनमन्यः श्रृणोति
🔸 श्रुत्वाप्येनं वेद न चैव कश्चित्॥

भावार्थ :

कोई इसे आश्चर्य के रूप में देखता है, कोई इसे आश्चर्य के रूप में वर्णन करता है, कोई इसे आश्चर्य के रूप में सुनता है, और फिर भी कोई इसे सुनकर भी नहीं समझता।

English Meaning :

Some behold the soul as amazing, some describe it as amazing, some hear of it as amazing, yet even after hearing, no one truly understands it.

यज्ञार्थात्कर्मणोऽन्यत्र लोकोऽयं कर्मबन्धनः।
🔸 तदर्थं कर्म कौन्तेय मुक्तसङ्गः समाचर॥

भावार्थ :

हे अर्जुन! यज्ञ के लिए किए गए कर्मों को छोड़कर अन्य सभी कर्म इस संसार में बंधन का कारण बनते हैं। इसलिए, आसक्ति से रहित होकर उस उद्देश्य के लिए कर्म कर।

English Meaning :

O Arjuna, all actions other than those performed as a sacrifice to the Supreme bind one to this world. Therefore, perform your duty without attachment, for the sake of that sacrifice.

न बुद्धिभेदं जनयेदज्ञानां कर्मसङ्गिनाम्।
🔸 जोषयेत्सर्वकर्माणि विद्वान्युक्तः समाचरन्॥

भावार्थ :

जो अज्ञानी लोग कर्म में आसक्त हैं, उनके मन में भ्रम उत्पन्न न करें। ज्ञानी पुरुष को चाहिए कि वह स्वयं कर्म में संलग्न रहते हुए उन्हें भी कर्म करने के लिए प्रेरित करे।

English Meaning :

The wise should not unsettle the minds of the ignorant who are attached to fruitive work. Instead, by performing all actions in a disciplined manner, they should inspire them to do the same.

ज्ञेयं यत्तत्प्रवक्ष्यामि यज्ज्ञात्वामृतमश्नुते।
🔸 अनादिमत्परं ब्रह्म न सत्त्वं न तमो न रजः॥

भावार्थ :

अब मैं तुम्हें वह तत्व बताऊँगा जिसे जानकर अमरत्व की प्राप्ति होती है। वह ब्रह्म न तो सत्त्वगुण से युक्त है, न रजोगुण से, न ही तमोगुण से।

English Meaning :

I shall now explain that which is to be known, by knowing which one attains immortality. That supreme Brahman is beginningless, beyond both the manifest and the unmanifest, and it transcends the modes of nature.

उद्धरेदात्मनाऽऽत्मानं नात्मानमवसादयेत्।
🔸 आत्मैव ह्यात्मनो बन्धुरात्मैव रिपुरात्मनः॥

भावार्थ :

मनुष्य को स्वयं अपने द्वारा अपना उद्धार करना चाहिए, और स्वयं को गिराना नहीं चाहिए, क्योंकि आत्मा ही मनुष्य का मित्र होती है और आत्मा ही मनुष्य की शत्रु भी बन सकती है।

English Meaning :

One must elevate oneself by one’s own mind and not degrade oneself. The mind is a friend of the conditioned soul, and it can also be its enemy.

विहाय कामान्यः सर्वान्पुमांश्चरति निःस्पृहः।
🔸 निर्ममो निरहङ्कारः स शान्तिमधिगच्छति॥

भावार्थ :

जो सभी इच्छाओं को त्यागकर, बिना किसी आसक्ति के, अहंकार और ममत्व रहित होकर विचरण करता है, वही शांति प्राप्त करता है।

English Meaning :

That person attains peace who, abandoning all desires, moves about without longing, without any sense of ownership, and free from ego.

सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।
🔸 ततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि॥

भावार्थ :

सुख-दुःख, लाभ-हानि, और जीत-हार को समान मानकर युद्ध के लिए तैयार हो जाओ, इस प्रकार तुम पाप को प्राप्त नहीं करोगे।

English Meaning :

Considering pleasure and pain, gain and loss, victory and defeat to be the same, engage in battle for the sake of duty. By doing so, you will not incur sin.

ब्रह्मण्याधाय कर्माणि सङ्गं त्यक्त्वा करोति यः।
🔸 लिप्यते न स पापेन पद्मपत्रमिवाम्भसा॥

भावार्थ :

जो अपने सभी कर्मों को ब्रह्म को समर्पित करके, आसक्ति को त्यागकर कर्म करता है, वह पाप से उतना ही अछूता रहता है, जितना कि जल में कमल का पत्ता।

English Meaning :

One who performs actions dedicating them to the Supreme and renouncing all attachment remains untouched by sin, just as a lotus leaf remains unaffected by water.

नित्यं सत्त्वस्थः सत्त्वस्य शुद्धिं ज्ञानस्य च स्थिराम्।
🔸 ज्ञानयोगविवृद्धिश्च प्रह्मसंसिद्धिरुत्तमा॥

भावार्थ :

सत्त्वगुण में स्थित व्यक्ति की बुद्धि स्थिर होती है, वह ज्ञान में स्थिर रहता है और सर्वोच्च सिद्धि को प्राप्त करता है।

English Meaning :

A person situated in the mode of goodness attains purity, stability of knowledge, and ultimate liberation.

अपि चेदसि पापेभ्यः सर्वेभ्यः पापकृत्तमः।
🔸 सर्वं ज्ञानप्लवेनैव वृजिनं सन्तरिष्यसि॥

भावार्थ :

यदि तुम सबसे बड़े पापी भी हो, तो भी ज्ञानरूपी नौका द्वारा तुम सभी पापों से पार हो सकते हो।

English Meaning :

Even if you are the greatest sinner, you will cross over all sin by the boat of transcendental knowledge.

क्लैब्यं मा स्म गमः पार्थ नैतत्त्वय्युपपद्यते।
🔸 क्षुद्रं हृदयदौर्बल्यं त्यक्त्वोत्तिष्ठ परन्तप॥

भावार्थ :

हे पार्थ! यह कायरता तुम्हारे लिए उचित नहीं है। हृदय की तुच्छ दुर्बलता को त्याग कर खड़े हो जाओ, हे परंतप!

English Meaning :

O Arjuna, do not yield to this degrading impotence, for it does not suit you. Give up this base weakness of heart and arise, O chastiser of the enemies.

मत्तः परतरं नान्यत्किञ्चिदस्ति धनञ्जय।
🔸 मयि सर्वमिदं प्रोतं सूत्रे मणिगणा इव॥

भावार्थ :

हे धनंजय! मुझसे बढ़कर कुछ भी नहीं है। यह समस्त सृष्टि मेरे भीतर मोतियों की माला की तरह गुंथी हुई है।

English Meaning :

O Dhananjaya, there is nothing higher than Me. Everything rests in Me as pearls are strung on a thread.

यदा संहरते चायं कूर्मोऽङ्गानीव सर्वशः।
🔸 इन्द्रियाणीन्द्रियार्थेभ्यस्तस्य प्रज्ञा प्रतिष्ठिता॥

भावार्थ :

जिस प्रकार कछुआ अपने अंगों को संकुचित कर लेता है, उसी प्रकार जो व्यक्ति अपने इंद्रियों को इंद्रिय-विषयों से हटा लेता है, उसकी बुद्धि स्थिर होती है।

English Meaning :

One who withdraws the senses from sense objects, like a tortoise withdrawing its limbs, his wisdom is firmly established.

समं सर्वेषु भूतेषु तिष्ठन्तं परमेश्वरम्।
🔸 विनश्यत्स्वविनश्यन्तं यः पश्यति स पश्यति॥

भावार्थ :

जो व्यक्ति सभी प्राणियों में समान रूप से स्थित परमेश्वर को देखता है, और नाशवान शरीरों के भीतर अविनाशी आत्मा को देखता है, वही वास्तव में देखता है।

English Meaning :

One who sees the Supreme Lord equally present in all beings, the imperishable within the perishable, truly sees.

वेदाविनाशिनं नित्यं य एनमजमव्ययम्।
🔸 कथं स पुरुषः पार्थ कं घातयति हन्ति कम्॥

भावार्थ :

जो व्यक्ति आत्मा को अविनाशी, नित्य, अजन्मा और अव्यय (अक्षय) समझता है, वह किसी को मार सकता है या मारे जाने की सोच भी कैसे सकता है?

English Meaning :

He who knows the soul to be indestructible, eternal, unborn, and immutable—how can that person kill anyone, or cause anyone to be killed?

व्यासप्रसादाच्छ्रुतवानेतद्गुह्यमहं परम्।
🔸 योगं योगेश्वरात्कृष्णात्साक्षात्कथयतः स्वयम्॥

भावार्थ :

व्यास जी की कृपा से मैंने इस परम गोपनीय योग को स्वयं योगेश्वर श्रीकृष्ण से प्रत्यक्ष रूप से सुना है।

English Meaning :

By the grace of Vyasa, I have heard this supreme and secret yoga directly from the Lord of Yoga, Krishna, Himself.

मय्येव मन आधत्स्व मयि बुद्धिं निवेशय।
🔸 निवसिष्यसि मय्येव अत ऊर्ध्वं न संशयः॥

भावार्थ :

अपने मन को मुझमें स्थिर कर और अपनी बुद्धि को मुझमें लगा। इसके बाद तू निश्चित रूप से मुझमें ही निवास करेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है।

English Meaning :

Fix your mind on Me and establish your intellect in Me alone. Thereafter, you shall surely dwell in Me—there is no doubt about it.

यस्य नाहंकृतो भावो बुद्धिर्यस्य न लिप्यते।
🔸 हत्वाऽपि स इमाँल्लोकान्न हन्ति न निबध्यते॥

भावार्थ :

जिसके भीतर अहंकार का भाव नहीं है और जिसकी बुद्धि लिप्त नहीं होती, वह व्यक्ति इन सभी लोकों को नष्ट कर भी न हत्यारा होता है, न ही बंधन में पड़ता है।

English Meaning :

He who is free from ego and whose intellect is unattached does not kill nor is bound, even if he slays all these worlds.

न मे पार्थास्ति कर्तव्यं त्रिषु लोकेषु किंचन।
🔸 नानवाप्तमवाप्तव्यं वर्त एव च कर्मणि॥

भावार्थ :

हे पार्थ! तीनों लोकों में मुझे कोई कर्तव्य नहीं है, न ही मुझे कुछ प्राप्त करना बाकी है, फिर भी मैं कर्म में ही स्थित रहता हूँ।

English Meaning :

O Partha! In all the three worlds, I have nothing to gain or achieve, yet I am always engaged in action.

तस्मात्सर्वेषु कालेषु मामनुस्मर युध्य च।
🔸 मय्यर्पितमनोबुद्धिर्मामेवैष्यस्यसंशयः॥

भावार्थ :

इसलिए, हे अर्जुन! सदा मेरा स्मरण करो और युद्ध करो। यदि तुम्हारी मन-बुद्धि मुझमें अर्पित होगी, तो तुम निश्चय ही मुझ तक पहुँचोगे।

English Meaning :

Therefore, O Arjuna! Always think of Me and fight. With your mind and intellect surrendered to Me, you will surely attain Me without doubt.

यततो ह्यपि कौन्तेय पुरुषस्य विपश्चितः।
🔸 इन्द्रियाणि प्रमाथीनि हरन्ति प्रसभं मनः॥

भावार्थ :

हे कौन्तेय! अत्यंत ज्ञानी पुरुष भी जब प्रयास करता है, तब भी चंचल इंद्रियाँ उसके मन को बलपूर्वक विचलित कर सकती हैं।

English Meaning :

O Kaunteya! Even a wise person who strives for self-control may be forcibly carried away by the turbulent senses.

नहि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते।
🔸 तत्स्वयं योगसंसिद्धः कालेनात्मनि विन्दति॥

भावार्थ :

इस संसार में ज्ञान के समान कोई भी पवित्र वस्तु नहीं है। जो व्यक्ति योग में सिद्ध होता है, वह समय के साथ इसे स्वयं आत्मा में प्राप्त करता है।

English Meaning :

In this world, nothing is as purifying as knowledge. One who is perfect in yoga realizes this in due course of time within the self.

कर्मणैव हि संसिद्धिमास्थिता जनकादयः।
🔸 लोकसंग्रहमेवापि सम्पश्यन्कर्तुमर्हसि॥

भावार्थ :

जनकादि महापुरुषों ने भी केवल कर्म द्वारा ही सिद्धि प्राप्त की थी। अतः लोकसंग्रह (विश्व के कल्याण) की भावना से कार्य करना चाहिए।

English Meaning :

Even great kings like Janaka attained perfection through action. Therefore, you should perform your duty for the welfare of the world.

विद्याविनयसम्पन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनि।
🔸 शुनि चैव श्वपाके च पण्डिताः समदर्शिनः॥

भावार्थ :

जो विद्या और विनय से सम्पन्न ब्राह्मण, गाय, हाथी, कुत्ते और चांडाल में समान दृष्टि रखते हैं, वे ही सच्चे ज्ञानी होते हैं।

English Meaning :

The wise see a learned and humble Brahmin, a cow, an elephant, a dog, and an outcaste with equal vision.

तस्मादसक्तः सततं कार्यं कर्म समाचर।
🔸 असक्तो ह्याचरन्कर्म परमाप्नोति पूरुषः॥

भावार्थ :

इसलिए आसक्तिरहित होकर सदा अपने कर्तव्य का पालन करो। आसक्ति रहित होकर कर्म करने से मनुष्य परम सिद्धि को प्राप्त करता है।

English Meaning :

Therefore, always perform your duty without attachment. By acting without attachment, a person attains the Supreme.

न मे द्वेष्यार्थं कर्म किञ्चिन्मे प्रियं।
🔸 नाहमात्मानमश्नामि भूतानामहमात्मनः॥

भावार्थ :

मुझे न तो किसी से द्वेष है और न ही किसी के प्रति विशेष प्रियता है। मैं स्वयं को किसी के लिए नहीं रखता, बल्कि सभी जीवों के लिए आत्मा रूप में स्थित हूँ।

English Meaning :

I neither have enmity towards anyone nor favoritism. I do not exist for myself alone, but I reside as the soul within all living beings.

अहमात्मा गुडाकेश सर्वभूताशयस्थितः।
🔸 अहमादिश्च मध्यं च भूतानामन्त एव च॥

भावार्थ :

हे अर्जुन! मैं समस्त जीवों के हृदय में स्थित आत्मा हूँ। मैं ही सभी प्राणियों का आदि, मध्य और अंत हूँ।

English Meaning :

O Arjuna! I am the soul seated in the hearts of all living beings. I am the beginning, middle, and end of all creatures.

अव्यक्ताद्व्यक्तयः सर्वाः प्रभवन्त्यहरागमे।
🔸 रात्र्यागमे प्रलीयन्ते तत्रैवाव्यक्तसंज्ञके॥

भावार्थ :

सभी प्राणी अव्यक्त से प्रकट होते हैं और दिन के प्रारंभ में उत्पन्न होते हैं तथा रात्रि के प्रारंभ में पुनः अव्यक्त में लीन हो जाते हैं।

English Meaning :

All living beings manifest from the unmanifested at the beginning of the day and merge back into the unmanifested at the onset of the night.

क्षिप्रं भवति धर्मात्मा शश्वच्छान्तिं निगच्छति।
🔸 कौन्तेय प्रतिजानीहि न मे भक्तः प्रणश्यति॥

भावार्थ :

जो भी मेरा भक्त बन जाता है, वह शीघ्र ही धर्मात्मा बन जाता है और शाश्वत शांति को प्राप्त करता है। हे कौन्तेय! यह मेरा वचन है कि मेरा भक्त कभी नष्ट नहीं होता।

English Meaning :

Soon does he become virtuous and attains lasting peace. O Kaunteya! Declare it boldly that My devotee never perishes.

श्रेयान्स्वधर्मो विगुणः परधर्मात्स्वनुष्ठितात्।
🔸 स्वधर्मे निधनं श्रेयः परधर्मो भयावहः॥

भावार्थ :

अपने धर्म में मर जाना भी कल्याणकारी है, परंतु दूसरे के धर्म का पालन करना भय उत्पन्न करने वाला है।

English Meaning :

It is better to die performing one’s own duty than to follow another’s path, which is fraught with fear.

न जायते म्रियते वा कदाचि-
🔸 न्नायं भूत्वा भविता वा न भूयः।
🔸 अजो नित्यः शाश्वतोऽयं पुराणो
🔸 न हन्यते हन्यमाने शरीरे॥

भावार्थ :

आत्मा न कभी जन्म लेती है और न कभी मरती है। न तो यह पहले उत्पन्न हुई थी, न अब उत्पन्न होती है और न आगे होगी। यह अजन्मा, नित्य, शाश्वत और पुरातन है। शरीर के नष्ट होने पर भी यह नष्ट नहीं होती।

English Meaning :

The soul is neither born nor does it ever die. It has not come into being, does not come into being, and will not come into being. It is unborn, eternal, permanent, and primeval. Even when the body is destroyed, the soul is not slain.

सन्तुष्टः सततं योगी यतात्मा दृढनिश्चयः।
🔸 मय्यर्पितमनोबुद्धिर्यो मद्भक्तः स मे प्रियः॥

भावार्थ :

जो निरंतर संतुष्ट, योग में स्थित, आत्मसंयमी, दृढ़ निश्चयी और मुझमें मन-बुद्धि को अर्पित करने वाला भक्त है, वह मुझे प्रिय है।

English Meaning :

One who is always content, self-controlled, firm in determination, and who dedicates his mind and intellect to Me, is very dear to Me.

Bhagavad Gita Quotes | श्रीमद् भगवद् गीता के अनमोल वचन |Bhagavad Gita Quotes in Sanskrit

वेदवेदान्तपंथानां, सर्वं सत्यं च शाश्वतं।

भावार्थ :

वेद और वेदांत के मार्ग पर सभी सत्य और शाश्वत हैं।

English Meaning :

On the path of Vedas and Vedanta all is true and eternal.

सदा स्वधर्मे स्थितं, कर्माणि सदा प्रियं।

भावार्थ :

अपने धर्म में स्थिर रहना और कर्मों को प्रिय मानना चाहिए।

English Meaning :

One should remain steadfast in his religion and consider his actions dear.

धर्मे स्थिता सदा शान्तः, कर्मसिद्धिः सदा।

भावार्थ :

धर्म में स्थिर व्यक्ति हमेशा शांति में रहता है, और कर्म की सिद्धि प्राप्त होती है।

English Meaning :

A person steadfast in Dharma always remains in peace, and achieves accomplishment of actions.

अज्ञानवशे कार्याणि, कर्मविपरीतमानम्।

भावार्थ :

अज्ञान के प्रभाव से कर्म विपरीत होता है।

English Meaning :

Due to the influence of ignorance the action becomes opposite.

योगी चित्तस्वरूपः, ज्ञानं सदा भूतलम्।

भावार्थ :

योगी का चित्त स्वभाव से ज्ञानी होता है; ज्ञान धरती पर सदा है।

English Meaning :

The mind of a yogi is knowledgeable by nature; knowledge is always present on earth.

शान्ति: सर्वभूतानां, निर्वाणं च समाश्रयम्।

भावार्थ :

शांति सभी प्राणियों के लिए आवश्यक है; निर्वाण प्राप्ति के लिए शांति है।

English Meaning :

Peace is essential for all beings; peace is the key to attaining nirvana.

सदा ज्ञानयुक्तः सदा, कर्मपथे सदा स्थितः।

भावार्थ :

हमेशा ज्ञानयुक्त रहकर कर्मपथ पर स्थित रहना चाहिए।

English Meaning :

One should always remain knowledgeable and stay on the path of action.

सत्यं ब्रूयात्पृथिव्यां, सम्यग्वेदितुमेव।

भावार्थ :

सत्य बोलना पृथ्वी पर सर्वश्रेष्ठ है; इसे सही रूप से समझना आवश्यक है।

English Meaning :

Speaking the truth is the best thing on earth; it is essential to understand it correctly.

सर्वेषां च हितार्थः, कर्मसिद्धिः सदा प्रियः।

भावार्थ :

सभी के हित के लिए कर्म की सिद्धि प्रिय होती है।

English Meaning :

For the benefit of all, accomplishment of action is dear.

योगनिष्ठः सदा कर्म, मोक्षमार्गे कृतं।

भावार्थ :

योग में निष्ठा रखने वाला व्यक्ति मोक्षमार्ग पर चलता है।

English Meaning :

A person who is devoted to yoga walks on the path of salvation.

कर्मण्येवाधिकारस्ते, कर्मफलस्य न हेतुः।

भावार्थ :

केवल कर्म में अधिकार है, कर्मफल में नहीं।

English Meaning :

One has authority only over actions, not over the results.

न हि कर्मसंगत्यागं, सर्वसिद्धिरुपलब्धम्।

भावार्थ :

कर्म की संगति का त्याग पूर्ण सफलता को प्राप्त करता है।

English Meaning :

Renunciation of the association of karma leads to complete success.

सदा प्रज्ञात्मिका चिता, परं धन्यं च ज्ञानम्।

भावार्थ :

हमेशा प्रज्ञा में स्थित मन, ज्ञान को धन्य बनाता है।

English Meaning :

A mind always situated in wisdom makes knowledge blessed.

न हि कर्माणि पूर्णानि, अज्ञानवशम् प्राप्ति।

भावार्थ :

पूर्ण कर्म अज्ञान के प्रभाव से प्राप्त होते हैं।

English Meaning :

Complete karma is achieved under the influence of ignorance.

न विज्ञानं न च धर्मं, ज्ञानं युक्तिरुपलब्धम्।

भावार्थ :

ज्ञान और धर्म दोनों को समर्पित करना आवश्यक है।

English Meaning :

It is necessary to devote oneself to both knowledge and religion.

मोहात्संयुक्तमनसः, मुमुक्षुः शरणं गत्वा।

भावार्थ :

मोह में संलग्न मन वाला व्यक्ति मुक्ति की खोज करता है।

English Meaning :

A person with a mind entangled in attachment searches for liberation.

आत्मनं शुद्धकर्माणि, सर्वसिद्धिं साधयेत्।

भावार्थ :

आत्मा को शुद्ध कर्मों से सम्पूर्ण सिद्धि प्राप्त होती है।

English Meaning :

The soul attains complete success through pure deeds.

न योगभ्रम निश्चेता, कर्मफलसमोऽमितः।

भावार्थ :

योग में भ्रम न हो, कर्मफल समान रूप से प्राप्त हो।

English Meaning :

There should be no confusion in Yoga; the fruits of karma should be received equally.

कर्मसंगेन मुक्तः, कर्मणि च अनुष्ठितम्।

भावार्थ :

कर्म से संलग्न होकर मुक्ति प्राप्त होती है, और कर्म का पालन करना आवश्यक है।

English Meaning :

Liberation is achieved by engaging in karma, and it is necessary to follow karma.

विद्या दानं परं पुण्यम्, विद्या परं शान्ति।

भावार्थ :

विद्या सबसे बड़ा पुण्य है; विद्या से शांति प्राप्त होती है।

English Meaning :

Education is the greatest virtue; education brings peace.

सन्तुष्टोऽयं योगी नित्यम्, कर्मण्येव साधकः।

भावार्थ :

संतुष्ट योगी हमेशा कर्मों में संलग्न रहता है।

English Meaning :

A satisfied yogi is always engaged in action.

शरीरमध्यस्थोऽयं, आत्मा हि शरीरविपर्ययः।

भावार्थ :

आत्मा शरीर के भीतर स्थित है, और शरीर की उलझनों से मुक्त है।

English Meaning :

The soul is situated within the body, and is free from the entanglements of the body.

आत्मनं साक्षिणं ज्ञात्वा, कर्माणि न त्यजेत्।

भावार्थ :

आत्मा को साक्षी मानकर कर्मों का त्याग नहीं करना चाहिए।

English Meaning :

One should not abandon actions considering the soul as a witness.

अहिंसां परमं पुण्यम्, अहिंसा परमा गति:।

भावार्थ :

अहिंसा सबसे बड़ा पुण्य है; अहिंसा परम लक्ष्य है।

English Meaning :

Nonviolence is the greatest virtue; nonviolence is the ultimate goal.

सर्वकर्माणि मनसा संन्यासः कृतं हि।

भावार्थ :

सभी कर्मों का मानसिक संन्यास ही सही है।

English Meaning :

Mental renunciation of all actions is the only correct thing.

न कर्मणामनारम्भान्नैष्कर्म्यं प्रवर्धते।

भावार्थ :

कर्मों की अनदेखी से निष्कर्मता नहीं बढ़ती है।

English Meaning :

Ignoring the actions does not increase inaction.

विद्या विनयेन शोभते, अद्वितीयं च भारत।

भावार्थ :

विद्या विनय के साथ सजती है, और यह अद्वितीय है, हे भारत।

English Meaning :

Learning is adorned with humility, and this is matchless, O Bharata.

स्वधर्मे निधनं श्रेयो, परधर्मो भयावहः।

भावार्थ :

अपने धर्म की मृत्यु ही श्रेणी होती है; दूसरों के धर्म को अपनाना भयावह है।

English Meaning :

The death of one's own religion is the only category; adopting the religion of others is dreadful.

अक्षरं परमं व्याप्तं, सर्वस्याधितिश्वरम्।

भावार्थ :

अक्षर परमात्मा सभी वस्तुओं में व्याप्त है और सर्वशक्तिमान है।

English Meaning :

Akshar Paramatma pervades all things and is omnipotent.

यो मां पश्यति सर्वत्र सर्वं च मयि पश्यति।

भावार्थ :

जो मुझमें सब कुछ देखता है और सब कुछ मुझमें देखता है, वह ज्ञानी है।

English Meaning :

He who sees everything in me and everything in me, is the wise one.

न जायते म्रियते वा कदाचि, न्नायं भूत्वा।

भावार्थ :

आत्मा न तो जन्म लेती है, न मरती है; वह सदा अविनाशी है।

English Meaning :

The soul neither takes birth nor dies; it is always indestructible.

सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।

भावार्थ :

सुख और दुःख, लाभ और हानि, विजय और पराजय को समान मानकर कर्म करो।

English Meaning :

Perform your duties considering happiness and sorrow, profit and loss, victory and defeat as equal.

न हि देहभृता शक्यं त्यक्तुं कर्माण्यशेषतः।

भावार्थ :

देहधारी व्यक्ति द्वारा सभी कर्मों का त्याग करना असंभव है।

English Meaning :

It is impossible for a mortal being to give up all actions.

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।

भावार्थ :

तुम्हारा अधिकार केवल कर्म में है, फलों में नहीं।

English Meaning :

You have authority only on actions, not on the fruits.

संसारविभवस्यैव, धर्मार्थो न विस्मृतः।

भावार्थ :

संसारिक समृद्धि की ओर धर्म और अर्थ की ओर ध्यान दें।

English Meaning :

Focus on religion and wealth rather than worldly prosperity.

न ते सम्पदसस्त्व्यक्ताः, सम्पत्ति: संसृतात्मिका।

भावार्थ :

जो सम्पत्ति अज्ञात है, वह संसारिक नहीं है।

English Meaning :

The wealth which is unknown is not worldly.

अशान्ति: स्वधर्मे स्थितं, अहिंसया परं सुखम्।

भावार्थ :

स्वधर्म में स्थिर रहकर अशांति को दूर करें, अहिंसा से परम सुख प्राप्त करें।

English Meaning :

Remove unrest by remaining steadfast in your own religion, achieve ultimate happiness through non-violence.

न आत्मनं प्रियं यास्यति, कर्मनिरोधनं हि।

भावार्थ :

आत्मा को प्रिय नहीं मानते हुए कर्म का पालन करना सही है।

English Meaning :

It is right to follow one's duty without considering the soul as dear to one.

न जातु मनुष्यों वियोगः कर्तव्यस्य कर्मणः।

भावार्थ :

मानव कभी भी अपने कर्तव्य कर्म से विमुक्त नहीं हो सकता।

English Meaning :

A human being can never be free from his duty.

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।

भावार्थ :

तुम्हारा अधिकार केवल कर्म में है, फलों में नहीं।

English Meaning :

You have authority only on actions, not on the fruits.

शरीरं केवलं कर्माणि, आत्मा केवलं ज्ञानम्।

भावार्थ :

शरीर कर्मों का केंद्र है, जबकि आत्मा ज्ञान का केंद्र है।

English Meaning :

The body is the center of actions, while the soul is the center of knowledge.

अधिकारीभूतं साध्यम्, सर्वान्मुक्तिप्रदायकम्।

भावार्थ :

जो सबको मुक्ति प्रदान करता है, वही साध्य होता है।

English Meaning :

That which gives liberation to everyone, is the goal.

ज्ञानं परमं दिव्यं, ज्ञानं योगमयीं सदा।

भावार्थ :

ज्ञान परम दिव्य है और यह योगमयी होती है।

English Meaning :

Knowledge is extremely divine and it is full of yoga.

न हि देहभृता शक्यं त्यक्तुं कर्माण्यशेषतः।
यस्तु कर्मफलत्यागी स त्यागीत्यभिधीयते॥

भावार्थ :

देहधारी व्यक्ति द्वारा सभी कर्मों का त्याग करना असंभव है; जो कर्मफल का त्याग करता है, वह त्यागी कहलाता है।

English Meaning :

It is impossible for a mortal to renounce all actions; he who renounces the results of his actions is called a renunciant.

धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः। मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत सञ्जय॥

भावार्थ :

धर्मभूमि कुरुक्षेत्र में एकत्रित होकर, युद्ध के लिए तत्पर कौरव और पाण्डव ने क्या किया, हे संजय?

English Meaning :

Having gathered at the holy land of Kurukshetra, ready for war, what did the Kauravas and Pandavas do, O Sanjaya?

नासतो विद्यते भावो नाभावो विद्यते सतः।
उभयोरपि दृष्टान्तः त्वनयोस्तत्त्वदर्शिभिः॥

भावार्थ :

जो असत्य है, उसकी कोई अस्तित्व नहीं; और जो सत्य है, उसका कभी अभाव नहीं होता। इस सिद्धांत को ज्ञानी जानते हैं।

English Meaning :

That which is false has no existence; and that which is true never lacks. The wise know this principle.

योगस्थः कुरु कर्माणि सङ्गं त्यक्त्वा धनञ्जय।
सिद्ध्यसिद्ध्योः समो भूत्वा समत्वं योग उच्यते॥

भावार्थ :

हे धनञ्जय, योग में स्थित रहकर अपने कर्मों को करें, राग-द्वेष को त्यागकर। सफलता और असफलता में समानता को योग कहा जाता है।

English Meaning :

O Dhananjaya, perform your duties while being situated in yoga, abandoning attachment and hatred. Equality in success and failure is called yoga.

अनन्यास्चिन्तयन्तो मां यजन्ति सुमनसाः।
तेषां नित्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम्॥

भावार्थ :

जो लोग मेरी अनन्य भक्ति से मेरी पूजा करते हैं, उनके लिए मैं योग और सम्पत्ति की रक्षा करता हूँ।

English Meaning :

To those who worship me with exclusive devotion, I protect yoga and wealth.

अशान्तस्य कुतः सुखं।

भावार्थ :

अशांत व्यक्ति को सुख कैसे मिल सकता है?

English Meaning :

How can a restless person find happiness?