Sanskrit Slogan(संस्कृत स्लोगन्स)

A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase

Image of Sanskrit Slogan

मौनं सर्वार्थसाधनम् ॥

भावार्थ :

मौन यह सर्व कार्य का साधक है ।

कुलं शीलेन रक्ष्यते ॥

भावार्थ :

शील से कुल की रक्षा होती है ।

सर्वे मित्राणि समृध्दिकाले ॥

भावार्थ :

समृद्धि काल में सब मित्र बनते हैं ।

न मातुः परदैवतम् ॥

भावार्थ :

माँ से बढकर कोई देव नहीं है ।

कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति ॥

भावार्थ :

पुत्र कुपुत्र होता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती ।

गुरुणामेव सर्वेषां माता गुरुतरा स्मृता ॥

भावार्थ :

सब गुरु में माता को सर्वश्रेष्ठ गुरु माना गया है ।

मनः शीघ्रतरं बातात् ॥

भावार्थ :

मन वायु से भी अधिक गतिशील है ।

मन एव मनुष्याणां कारणं बन्धमोक्षयोः ॥

भावार्थ :

मन हि मानव के बंधन और मोक्ष का कारण है ।

भाग्यं फ़लति सर्वत्र न विद्या न च पौरुषम् ॥

भावार्थ :

भाग्य हि फ़ल देता है, विद्या या पौरुष नहीं ।

चराति चरतो भगः ॥

भावार्थ :

चलेनेवाले का भाग्य चलता है ।