Sanskrit Slogan(संस्कृत स्लोगन्स)

A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase

Image of Sanskrit Slogan

श्रोतव्यं खलु वृध्दानामिति शास्त्रनिदर्शनम् ॥

भावार्थ :

वृद्धों की बात सुननी चाहिए एसा शास्त्रों का कथन है ।

शरीरमाद्यं खलु धर्मसाधनम् ॥

भावार्थ :

शरीर धर्म पालन का पहला साधन है ।

लोभः प्रज्ञानमाहन्ति ॥

भावार्थ :

लोभ विवेक का नाश करता है ।

लोभमूलानि पापानि ॥

भावार्थ :

सभी पाप का मूल लोभ है ।

अन्तो नास्ति पिपासायाः ॥

भावार्थ :

तृष्णा का अन्त नहीं है ।

मृजया रक्ष्यते रूपम् ॥

भावार्थ :

स्वच्छता से रूप की रक्षा होती है ।

तद् रूपं यत्र गुणाः ॥

भावार्थ :

जिस रुप में गुण है वही उत्तम रुप है ।

सत्यभाषणं पुण्यं वर्तते ॥

भावार्थ :

सच बोलना पुण्य है ।

यशोधनानां हि यशो गरीयः ॥

भावार्थ :

यशरूपी धनवाले को यश हि सबसे महान वस्तु है ।

वरं मौनं कार्यं न च वचनमुक्तं यदनृतम् ॥

भावार्थ :

असत्य वचन बोलने से मौन धारण करना अच्छा है ।