A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase
उपायं चिन्तयेत्प्राज्ञस्तथा पायं च चिन्तयेत् ॥
उपाय की चिन्ता के साथ, दुष्परिणाम की भी चिन्ता कर लेनी चाहिए ।
पण्डितोऽपि वरं शत्रुर्न मूर्खो हितकारकः ॥
हितचिंतक मूर्ख की अपेक्षा अहितचिंतक बुद्धिमान अच्छा होता है ।
हेतुरत्र भविष्यति ॥
बिना कारण कुछ भी नहीं हो सकता ।
अतितृष्णा न कर्तव्या, तृष्णां नैव परित्यजेत् ॥
लोभ तो स्वाभाविक है, किन्तु अतिशय लोभ मनुष्य का सर्वनाश कर देता है।
न दैवप्रमाणानां कार्यसिद्धिः ॥
शत्रवोऽपि हितायैव विवदन्तः परस्परम् ॥
परस्पर लड़ने वाले शत्रु भी हितकारी होते हैं ।
स्वजातिः दुरतिक्रमा ॥
स्वजातीय ही सबको प्रिय होते हैं ।
अनागतं यः कुरुते स शोभते ॥
आनेवाले संकट को देखकर अपना भावी कार्यक्रम निश्चित करने वाला सुखी रहता है ।
जानन्नपि नरो दैवात्प्रकरोति विगर्हितम् ॥
सब कुछ जानते हुए भी जो मनुष्य बुरे काम में प्रवृत्त हो जाए, वह मनुष्य नहीं गधा है ।
मौंन सर्व थेसाधकम् ॥
वाचालता विनाशक है, मौन में बड़े गुण हैं ।