A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase
दैवेन देयमिति कापुरुषा वदन्ति ॥
दैव हि सब कुछ देता है एसा कायर लोग कहते हैं ।
हस्तस्य भूषणं दानम् ॥
दान हाथ का भूषण है ।
दीयमानं हि नापैति भूय एवाभिवर्तते ॥
जो दिया जाता है वह कम नहीं होता बल्कि बढता है ।
गृहेऽपि पज्चेन्द्रियनिग्रहः तपः ॥
घर में रहकर पाँचों इन्द्रियों को वशमें रखना तप है ।
जननी जन्मभूमुश्च स्वर्गादपि गरीयसी ॥
जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है ।
कृतज्ञः सर्वलोकेषु पूज्यो भवति सर्वदा ॥
कृतज्ञ मानवी सर्वदा सर्व लोगों में पूजा जाता है ।
उपायेन हि यच्छक्यं तन्न शक्यं पराक्रमैः ॥
जो काम उपाय से हो शकता है वह पराक्रम से नहीं होता ।
नोपकारात् परो धर्मो नापकारादधं परम् ॥
उपकार जैसा दूसरा कोई धर्म नहीं; अपकार जैसा दूसरा पाप नहीं ।
कुर्वाणो नावसीदति ॥
कुछ न कुछ काम करनेवाला नाश नहीं होता ।
उद्यमे नावसीदति ॥
उद्यम करनेवाला नाश नहीं होता ।