Sanskrit Slogan(संस्कृत स्लोगन्स)

A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase

Image of Sanskrit Slogan

छात्राः अनुशासिताः भवेयुः ॥

भावार्थ :

छात्रों को अनुशासित होना चाहिए ।

धनात् धर्मः भवति ॥

भावार्थ :

धन से धर्म होता है ।

सत्यमेव जयते न अनृतम् ॥

भावार्थ :

सत्य की ही जय होती है असत्य की नहीं ।

अध्ययनेन/अध्ययनं वीना ज्ञानं न भवति ॥

भावार्थ :

अध्ययन के बिना ज्ञान नहीं होता है ।

यः कार्यं न पश्यति सोऽन्धः ॥

भावार्थ :

जो कार्य को नहीं देखता वह अंधा है ।

सदाचारः सर्वेषां धर्माणां श्रेष्ठः अस्ति ॥

भावार्थ :

सदाचार सभी धर्मों में श्रेष्ठ है ।

आचारात् एव बुद्धिः भवति ॥

भावार्थ :

आचार से ही बुद्धि होती है ।

परिश्रमस्य फलं मधुरं भवति ॥

भावार्थ :

परिश्रम का फल मीठा होता है ।

अनुशासनेन एव मनुष्यः महान् भवति ॥

भावार्थ :

अनुशाशन से ही मनुष्य महान होता है ।

अपरीक्ष्यकारिणं श्रीः परित्यजति ॥

भावार्थ :

बिना विचारे कार्य करने वाले को लक्ष्मी त्याग देती हैं ।