A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase
ते पुत्रा ये पितुर्भक्ताः ॥
जो पितृभक्त हो वही पुत्र है ।
उद्योगसम्पन्नं समुपैति लक्ष्मीः ॥
उद्योग-संपन्न मानव के पास लक्ष्मी आती है ।
यत्नवान् सुखमेधते ॥
प्रयत्नशील मानव सुख पाता है ।
विद्वानेव विजानाति विद्वज्जन परिश्रमम् ॥
विद्वान के परिश्रम को विद्वान हि जानता है ।
विद्वान सर्वत्र पूज्यते ॥
विद्वान सब जगह सन्मान पाता है ।
ज्ञात्वापि दोषमेव करोति लोकः ॥
दोष को जानकर भी लोग दोष हि करते हैं ।
सर्वो हि मन्यते लोक आत्मानं निरूपद्रवम् ॥
सभी लोग अपने आप को अच्छे समझते हैं ।
गतानुगतिको लोकः न लोक़ः पारमार्थिकः ॥
लोग देख-देखकर काम करते हैं, वास्तविकता की जाँच नहीं करते ।
को लोकमाराधयितुं समर्थः ॥
सभी को कौन खुश कर सकता है ?
चिरनिरूपणीयो हि व्यक्तिस्वभावः ॥
व्यक्ति का स्वभाव बहुत समय के बाद पहचाना जाता है