A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase
यो यस्मिन् कर्माणि कुशलस्तं तस्मित्रैव योजयेत् ॥
जो मनुष्य जिस कार्य में निपुण हो, उसे वही कार्य सौंपना चाहिए ।
दुःसाध्यमपि सुसाध्यं करोत्युपायज्ञः ॥
उपायों का ज्ञाता कठिन को भी आसान बना देता है ।
अप्रयत्नात् कार्यविपत्तिभर्वती ॥
प्रयास न करने से कार्य का नाश होता है ।
शोकः शौर्यपकर्षणः ॥
शोक मनुष्य के शौर्य को नष्ट कर देता है ।
न सुखाल्लभ्यते सुखम् ॥
सुख से सुख की वृद्धि नहीं होती ।
स्वभावो दुरतिक्रमः ॥
स्वभाव का अतिक्रमण कठिन है ।
मित्रता-उपकारफलं मित्रमपकारोऽरिलक्षणम् ॥
उउपकार करना मित्रता का लक्षण है और अपकार करना शत्रुता का ।
सर्वथा सुकरं मित्रं दुष्करं प्रतिपालनम् ॥
मित्रता करना सहज है लेकिन उसको निभाना कठिन है ।
ये शोकमनुवर्त्तन्ते न तेषां विद्यते सुखम् ॥
शोकग्रस्त मनुष्य को कभी सुख नहीं मिलता ।
सुख-दुर्लभं हि सदा सुखम् ॥
सुख सदा नहीं बना रहता है ।
सर्वे चण्डस्य विभ्यति ॥
क्रोधी पुरुष से सभी डरते हैं ।
मृदुर्हि परिभूयते ॥
मृदु पुरुष का अनादर होता है ।