Sanskrit Slogan(संस्कृत स्लोगन्स)

A slogan, also called a tagline, motto is a short phrase or sentence meant to gain attention and get a specific message across quickly. Slogan is an easily-remembered and frequently repeated phrase

Image of Sanskrit Slogan

छात्रैः परिश्रमेण पठितव्यम् ॥

भावार्थ :

छात्रों को परिश्रम से पढ़ना चाहिए ।

अस्माभिः सदा चरित्रं रक्षणीयम् ॥

भावार्थ :

हमें सदा चरित्र की रक्षा करनी चाहिए ।

विद्यया लभते ज्ञानम् ॥

भावार्थ :

विद्या से ज्ञान की प्राप्ति होती है ।

अस्तयभाषणं पापं वर्तते ॥

भावार्थ :

झूठ बोलना पाप है ।

श्रध्दा ज्ञानं ददाति, नम्रता मानं ददाति, योग्यता स्थानं ददाति ॥

भावार्थ :

श्रद्धा ज्ञान देती है, नम्रता मान देती है और योग्यता स्थान देती है ।

असंहताः विंनश्यन्ति ॥

भावार्थ :

जो लोग बिखर कर रहते है वे नष्ट हो जाते हैं ।

संहतिः कार्यसाधिका ॥

भावार्थ :

मिलजुल कर कार्य करने से कार्य की सिद्धि होती है ।

ईश्वरस्य स्मरणं प्रभाते उत्थाय अवश्यं कर्तंव्यम् ॥

भावार्थ :

सवेरे उठकर ईश्वर का स्मरण अवश्य करना चाहिए ।

अभ्यावहति कल्याणं विविधं वाक् सुभाषिता ॥

भावार्थ :

अच्छी तरह बोली गई वाणी अलग अलग प्रकार से मानव का कल्याण करती है ।

वृध्दा न ते ये न वदन्ति धर्मम् ॥

भावार्थ :

जो धर्म की बात नहीं करते वे वृद्ध नहीं हैं ।